Aaya Hai Yashu Aaya Hai
जंगल में मंगल दूत मिल गए
जय जय हो प्रभु जय जय हो
शांति मेल लाया है
देखन गदारिये चले रात में
दूतों से सुनके दूतों से
मसीह मरियेम को जाया है
पूर्व देश से चले मजूसी
तारे से देखो तारे से
पता येशु का पाया है
येरूशलेम जा पूछन लगे
किस घर जी राजा किस घर जी
मुक्त का राजा आया है
दस सुना जो प्रेम मसीह का
तन मन से लोगो तन मन से
शरण येशु की आया है….!!