मेरे साथ में येशु है |
मेरे साथ में येशु है, मैं चलता रहूँगा
कष्ट यदि आये जीवन में तो नह डिगुंगा
येशु तू जो साथ है मेरे, अब कोई डर ना मुझे घेरे
१. जीवन के सफ़र न में, तू हम सफ़र है मेरा
मेरी ज़ींदगी का मलिक, तुझसे है आस मेरा
येशु तू जो साथ है मेरे, अब कोई डर ना मुझे घेरे
२. मेर नाव में जब येशु आ गया|
आँधी और तूफान सब थम गया
रखता है जो अधिकार, पृथ्वी से स्वर्ग तक
मेरे जीवन उसने उजाला है किया
येशु तू जो साथ है मेरे, अब कोई डर ना मुझे घेरे