दीवाना हुआ
Rahul Noel Massey
योर लव इस ओनली तिंग आई नीड
योर लव इस द रीज़न आई लिव………………………. x 2
दीवाना हुआ परवाना हुआ
तेरे प्यार में , मैं तो पागल सा
दुनिया भूल गया
सभ कुछ छोड़ दिया
चाहूँ मैं और क्या
अब एक ही दुन सवार
येशुआ …………………………. x 4
योर लव इस ओनली तिंग आई नीड
योर लव इस द रीज़न आई लिव ………………………………..x २
पहली नज़र में, एक आवाज़ में
गिरता मैं तो गया, तेरे प्यार में
क्या कर जाऊँ मैं
कैसे बतला दूँ मैं
मेरी चाहत तुहि है
और कोई नहीं है
येशु है
वो येशु है…………………………………………… x 2
वो येशु है
वो येशु है
बगम
इतिहास की सबसे बड़ी प्रेम कहानी
जो देखी न सुनी गयी किसी की ज़ुबानी
की मौत उसकी चाहत को
रूक न सके
वो मरते जी उटाह
और जान मुजमे आ गयी
आज भी वो लम्हा है
तेरे प्यार का गवाह
जब क्रूस पर तूने अपने जान को दिया
वो काँटों वाले ताज और क्रूस की सजा
अपने प्यार के लिए तूने क्या कुछ न किया
चाहूँ मैं जीवन भर तुम्हें
हर लम्हा मैं तू ही थम्मस्थ है
आँखें अपनी जब भी खोलूं
तू ही तू हर दम दिखे
तू ही तू हर दम दिखे………………………………..x 6
योर आल आई वांट, योर आल आई नीड
योर आल इन आल, योर एवरीथिंग टु मि
रंगो से भरा, मेरा हर लम्हा
लागे बिन मौसम बारिश की दुआ
साथ है तेरा
अब जो मिला
न छोडूंगा अब ये खुदा
योर लव इस ओनली तिंग आई नीड
योर लव इस द रीज़न आई लिव ……………………………….x 2
तुहि तू दिखे