येशु तेरी दया से मैं जीवन जीता हूँ
येशु तेरी दया से मैं जीवन जीता हूँ
येशु तेरी कृपा से मैं आगे बढता हूँ ….[२]
१.फूलो में रंग तूने डाला
पंछी को गाना तूने सिखाया
सागर से गहरा प्यार तेरा
आसमानों से तू हैं ऊँचा
२.भोजन से तृप्त करता
तन को मेरे कपड़ो से ढकता
मेरे सारे दुःख दर्द को
नृत्य में बदल देता
३. तू ही यहोवा शालोम
शांति देने वाला
तू ही यहोवा निस्सी
जय हर दम देने वाला
धन्यवाद, धन्यवाद येशु तेरा धन्यवाद ….[२]
राजा पिता धन्यवाद