बिन तेरे मैं कुछ भी नहीं ……[२]
यहोवा मुझे तेरी जरुरत हैं …..[२]
प्यार तू करता इतना ,अपने हाथो में खोदी मेरी सूरत हैं
यहोवा मुझे तेरी जरुरत हैं …..[२]
१. तू मेरे चहरे की रौनक, और हैं मेरी कुवत ….[२]
अशमत और जलाल के बादशाह तुझसे हैं मेरी सीरत …..[२]
तेरे बिना ये जिंदगी ये मेरी …..[२]
बेरौनक बेसुरत हैं
यहोवा मुझे तेरी जरुरत हैं
२.तेरा कलाम हिन् ऐसे जैसे हो अनमोल मोती ….[२]
चिराग हैं कदमो के लिए
और मेरी राहो की ज्योति ……[२]
राहे जमाँ तू जिन्दा खुदा तू
तू नाच झूटी मूरत हैं
यहोवा मुझे तेरी जरुरत हैं ….,.[२]
३. आसमान तूने बनाया समुन्दर की हर गहराई …….[२]
चरिंद, परिन्द पहाड़ दरियां
और फूलो से धरती सजाई
तू खुद कितना खुबसूरत हैं
यहोवा मुझे तेरी जरुरत हैं ……[२]