हम से बरनी न जाये
हम से बरनी न जाये मसीह हमारी महिमा
१. तुम स्वर्ग छोड़कर आये,
तुम मुक्ति पदारथ लाये,
पापी लिए बचाये |
२. अन्धो को आँखें दिना,
कोढ़िन को चंगा कीना,
मुर्दे दिए जिलाये |
३. पानी पर चल दिखलाया,
तू ने हवा को डांट थमाया,
चेले लिए बचाये |
४. मेरे पाप क्षमा सब कीना,
मेरे दिल में दर्शन दीना,
प्रभु से दिया मिलाये |
५. तू ने क्रूस पर बर्छी खाई,
तू ने अमृत धार बहाई,
दास सदा गुड गाये