बचा लेना प्रभु येशु हमारे प्राण
बचा लेना प्रभु येशु हमारे प्राण
आए बहकाये और फुसलाये,
छिन-छिन में हम को सताए शैतान |
धन, दौलत, माया, दिखलाये और
दिखलाये दुनिया की शान |
राज और पाट और रंग और रूप
वह ज़ालिम दिखा के करे हैरान |
ये ही है शैतान के फंदे,
फंस के नरक जाते इंसान |
दास, मसीह जी, बिनती करत है : बक्शों हमें अपनी पहचान