Song:- Tere Pyaar Se Bhar De Mujhe[तेरे प्यार से भर दे मुझे]
Album:-
Singer:-
तेरे प्यार से भर दे मुझे …….
१.तेरे प्यार से भर दे मुझे
जैसा चाहे बना दे मुझे
मैं हूँ मिटटी, तू हैं कुम्हार
तू जैसा चाहे आकार दे दे
मुझे तोड़कर फिर नया बना दे …..[ २ ]
२.तूने मुझसे प्यार किया
सूली पर अपना प्राण दिया
तूने मुझको खरीद लिया
पापों के गुलामी से आज़ाद किया ….[ २ ]
लिया तूने लिया मेरा सारा दंड लिया
दिया मुझे दिया अनंत जीवन दिया …
३. तू जो कहे ,वो मैं सुनू
तेरी आवाज़ पहचानू तू जैसा चाहें वैसा रहूँ
तू जो सिखाये ,वो मैं करूँ तू ही बता दे ए यीशु
अब मैं क्या करू ?………[ २ ]
पीछे तेरे पीछे तेरे पीछे मैं चलू
हर पल तेरे संग रहना मैं चहुँ …………