Song:- Tere Aasan Ke Pass [तेरे आसन के पास आऊ]
Album:-
Singer:-
तेरे आसन के पास आऊ
कृपा मिलती हैं
तेरे चरणों के पास बैठू
शांति मिलती है
तेरे मंदीर में मैं आऊ
तू मिलता हैं
१.तू ही है यहोवा शालोम
प्रभु मेरी शांति
जो मेरे मन में आई
मसीहा को जानकार
तू ही है यहोवा शामा
प्रभु मेरे करीब हैं
वादा किया हैं मुझसे तेरे साथ रहू सदा
२.तेरे ह्रदय को छुऊ ,प्यार मिलता हैं
तेरे हाथो को मैं थामू
सहारा मिलता हैं तेरे आँखों में मैं देखू
तृप्त होता हु मैं
तू ही है यहोवा राही ,प्रभु मेरा चरवाहा
हरी चराई में चराता ,सुखदाई जल पिलाता
तू ही हैं यहोवा यिरे,प्रभु जो मुझे देता हैं
ज़रूरत को पूर्ण करता ,महिमा के धन से ……