Song:- Aashmano mein hain [आसमानों में है]
Album:-
Singer:-
आसमानों में है मेरा भी एक मकान
जिसमे हम रहेंगे जाके
छोड़ेंगे जब ये जहां
१. मैं काहे घबराऊ मेरा भरोसा वही
जिसने किया था वायदा
वायदा है सच्चा सही
जगह बनाऊंगा जाके
टपने पिता के यहाँ
२.लिखा गया मेमने की पुस्तक में मेरा भी नाम
मुझ पापी पर हुआ था ,उसके फज़ल का काम
उसने बचाया है मुझको
वो हैं बड़ा मेहरबान ….