Song:- Duniya Ki Bhidd Mein Kyu Kho Raha दुनिया की भीड़ में क्यों खो रहा
Album:-
Singer:-
दुनिया की भीड़ में क्यों खो रहा
मिलेगा कुछ भी न फल जो बो रहा
तू आज घर लौट आ
आ बेटे घर लौट आ …………..
१.मैं ढूडू उस भेड़ को जो खो गई
गुनाहों के जेल में बंद हो गई
तू आजा ……….
२.गुनाहों मैं मैं था अब तलक तू धंसा
मकड़ी के जाल में था जो फसा
तू आजा ……….
३.तू आँखे अब खोलकर सब जाँच ले
तू सब और झूट अब नाप ले
तू आजा ………..