Song:- Yeshu Ke Lahoon Ko Pukare [यीशु के लहूँ को पुकारे]
Album:-
Singer:-
यीशु के लहूँ को पुकारे ….[ ३ ]
वो ही बचाता हैं
१.यीशु का लहूँ
किसी बछड़े का नहीं
किसी बकरे का नहीं
बल्कि बेईएब पाक खुन हैं
यीशु के लहूँ में नहाए ……..[ ३ ]
पाप मिटाता हैं
१. यीशु का लहूँ
किसी मुर्दे का नहीं
किसी पापी का नहीं
बल्कि पाक यहोवा का हैं
यीशु का लहूँ पिटे जाये …….[ ३ ]
जीना सीखता हैं
३.यीशु का लहूँ
बड़ी कुदरत वाला हैं
बड़ी बरकत वाला हैं
बल्कि रहे बचाने वाला हैं
यीशु के लहूँ से शिफा ले …….[ ३ ]
वो ही कुवत हैं
वो ही बचाता हैं
जीवन दिलाता हैं
जीना सिखाता हैं ……..