Song:- Teri Talaash [तेरी तलाश ]
Album:-
Singer:-
तेरी तलाश करता हूँ …..[ २]
तुझको ही बुलाता हूँ आवाज़ सुनले तू …..[२]
तेरी तलाश करता हु
तुझको ही बुलाता हूँ
मेरी आवाज़ सुनले तू …..[२]
१. तू ही मेरी प्यास,तू ही है लगन
तू ही हैं मेरी आखरी तलाश …..[२]
जैसे हिरनी जल के लिए
वैसे मेरे दिल तेरे लिए तरसे
२. तुझ में रहूँ तुझ में रहे यही मेरे दिल की है दुआ ….[२]
रात और दिन तुझे महिमा तू
तेरे मंदिर में मैं रहूँ