Aadi aur anta tu hi hai
आदि और अंत तू ही है, अल्फा और ओमेगा तू ही है
दूतों की स्तूति भी तू ही है, बुध्दि और ज्ञान तू ही है
यीशु तू महान है, यीशु तू अच्छा है
यीशु तू जिंदा है, यीशु तू धन्य है,
1 सारे गुनाहगारों के लिये अपना खून बहाया यीशु ने
खाई कोडो की मार भी, दी सलीब पर उसने अपनी जान
2 वायदा किया है तूने, वायदे को तू करता हे पूरा
वायदे के लिये आते हे, बरकतों की बारीश अब उण्डेल
Source for all Christian media